Best24news, Haryana: गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Gurugram Delhi Expressway)करीब छह माह के लिए बंद रहेगा। दिल्ली से जयपुर की तरफ जाने वाले लोगों के लिए हाईवे पर जाम की समस्या से झूझना पडेगां. दिल्ली जयपुर हाईवे के ऊपर खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास एसपीआर (साउदर्न पेरिफेरल रोड़) और सीपीआर (सेंट्रल पेरिफेरल रोड़) के निर्माण का कार्य चल रहा है. हाईवे के दोनों तरफ लगभग काम पूरा हो चुका है।
लेकिन अभी हाईवे के ऊपर फ्लाईओवर के पिलर का निर्माण किया जाना है और इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से हाईवे को सर्विस लाइन पर डायवर्ट किया गया है। लेकिन हाईवे को बंद होने के चलते दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
इसी को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है तो वहीं सर्विस लाइन के दोनों तरफ जो गलियां हैं उन रास्तों को भी बंद रखा गया है जिससे ट्रैफिक सुचारु रुप से चलता रहे. इस फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य करीब 6 महीने चलेगा और इस 6 महीने के दौरान खेड़की दौला टोल प्लाजा से करीब 1 किलोमीटर फ्लाईओवर का काम जारी है.
इसी के चलते हाईवे पर फर्राटे भरने वाली गाड़ियां अब जाम की समस्या के बीच रंग की हुई नजर आएंगी. हालांकि गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जाम की स्थिति को उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती गुरुग्राम पुलिस के सामने यह भी है कि इस हाईवे से लाखों की संख्या में गाड़ियां रोजाना आवाजाही करती है और इस बीच यदि हाईवे पर यह अवरोध होगा तो निश्चित तौर पर जाम की स्थिति इसी