Rewari: धारूहेड़ा में निकाली अमृत कलश यात्रा, चेयरमैन कंवर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

amrit yatra dhr 11zon

Best24News, Dharuhera: कस्बे में सोमवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली गई। यात्रा को नपा कार्यालय से चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने रवाना किया।Rewari: महेश्वरी में सदभावना कार्यक्रम आयोजित, योजनाओं के बारे में किया जागरूक

उन्होंने कहा कि ‘अमृत कलश यात्रा’ के तहत हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी और चावल एकत्रित किए जा रहे हैं। 30 सितंबर तक अमृत कलश के लिए ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ हर गांव-हर घर से मिट्टी व चावल एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Rewari: आत्म शुद्धि के लिये इच्छाओं को वश में करना जरूरी

हर घर से अमृत कलशों में मिट्टी और चावल एकत्र किए जा रहे है, जिससे कर्तव्य पथ इंडिया गेट पर अमृत वाटिका तथा आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक की स्थापना की जाएगी। इस मौके पर निरीक्षक विनय कोशिक, दरोगा शंकरलाल, सुपरवाईजर तेज सिह, संदीप, राजबीर, मनीष आदि मोजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan