नंदू गोशाला धारूहेड़ा : गाय में होता है लक्ष्मी का वास: साध्वी पुष्पा

GOSALA 6

नंदू गोशाला में गो माता के भजन व सम्मान समारोह आयोजित
धारूहेड़ा: गरीब नगर स्थित श्री नंदू गोशाला एवं उपचारशाला में गो माता के भजन व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय साध्वी पुष्पा शास्त्री, महन्त धीरज गिरी महाराज, आचार्य योगेंद्र महाराज हरियाणा अध्यक्ष गो रक्षा दल, ब्रह्मानंद महाराज संरक्षक गौ रक्षा दल हरियाणा मौजूद रहे।Rewari: समारोह की तैयारियो को लेकर देव भूमि उत्तराखण्ड समाज समिति की बैठक

GOSALA 1
धारूहेडा- गोशाला में सहयोग करने वालो को सम्मानित करते हुए

अंतर्राष्ट्रीय साध्वी पुष्पा शास्त्री ने कहा कि जिस घर में गाय का वास है वहा लक्ष्मी का निवास होता है। जिसने गाय की सेवा की है वह कभी भूखा नहीं रहा है। हरियाणा सरकार गायों के सरक्षंण का प्रयास कर रही है। धारूहेडा व आस पास के लोगो ने गोशाला मे सहयोग दिया है, यह सराहनीस कार्य है।

GOSALA 1 1
धारूहेडा- गोशाला में सहयोग करने वालो को सम्मानित करते हुए

आचार्य योगेंद्र महाराज ने कहा कि गो संरक्षण व गो सेवा के लिए बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पूरे हरियाणा मे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर दानवीरो को मोटिवेट किया जा रहा है। इस मोके महान ऋषि मुनियों, क्रांतिकारियों, वीर विरांगनाओ व अमर शहीदोंं की स्मृति में हवन, गोमाता के भजन व प्रसाद वितरण किया गया।Haryana पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन आक्रमण 7’, बदमाशों व अवैध गतिविधियों पर हुआ बड़ा एक्शन

GOSALA 3
गोशाला ट्रस्ट के प्रधान रोहित यादव ने सभी आगंतुक गो भक्तों एवं अतिथियों का गोशाला पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर नपा उपचेयरमैन अजय जांगड़ा, नरेंद्र यादव, महेन्द्र जांगड़ा, शिवदीप जेलदार, ⁠अभिषेक यादव, धीरज यादव, ⁠मानसिंह यादव, ⁠खड़क सिंह पटवारी, सचिन यादव, सुनील वर्मा, ⁠लालाराम यादव, ⁠रोहतास लोखरी आदि मोजूद रहे।अरावली किसान क्लब की बैठक 17 को, जानिए कहां होगी बैठक

GOSALA 4
धारूहेडा- गोशाला में सहयोग करने वालो को सम्मानित करते हुए

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan