धारूहेडावासियों का फूटा गुस्सा: कार्रवाई की मांगो को लेकर संगठनो ने सौंपा ज्ञापन

IMG 20230803 WA0133

धारूहेड़ा: हरियाणा के नूंह जिले में बृजमण्डल धार्मिक यात्रा पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा किए सुनियोजित हमलों के विरुद्ध कारवाई के बारे में हिन्दू संघठनो व सामाजिक संस्थाओ ने रोष प्रदर्शन कर गृहमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया ।BJP: नव नियुक्त महामंत्री देवराज को दिलाई शपथ

हरियाणा के मेवात में बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान विशेष समुदाय ने तीर्थ यात्रियों पर पथराव हिंसा, आगजनी, पहाड़ियों से सीधी गोलियां चलाई । इससे हिंदू समाज निश्चित तौर पर चिंतित है । यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है और बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । यह यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है । इस प्रकार की मानसिकता वाले लोगों पर कार्रवाई हो।IMG 20230803 WA0132

इस संदर्भ में धर्म जागरण, भारत विकास परिषद, गौशाला धारूहेड़ा, हिंदू युवा वाहिनी धारूहेड़ा, शिवसेना, सरपंच एसोसियेशन धारूहेड़ा, नगर पालिका चेयरमैन, उप चेयरमैन एवं पार्षद गण धारूहेड़ा, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत धारूहेड़ा, बजरंग दल धारूहेड़ा, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय सेवा विकास समिति धारूहेड़ा एवं अनेक सामाजिक धार्मिक संगठनों ने रोज जाहिर किया।Murder: रेवाड़ी के युवक का शव झज्जर में पड़ा मिला, हत्या की आशंका

जब दूसरे समुदायों की यात्रा निकलती हैं तो हिंदू समाज की तरफ से पूरा सहयोग किया जाता है और इस प्रकार की कोई घटना नहीं होती लेकिन जब हिंदू समाज यात्रा निकलता है तो उसे यात्रा पर पथराव किया जाता है, गाड़ियों में आग लगाई जाती है । अब हिंदू समाज जाग चुका है और इस प्रकार की घटना बिल्कुल सहन नहीं करेगा ।

IMG 20230803 WA0133

इस मौैक पर चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमैन अजय जांगडा, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रियंका, धर्म जागरण के प्रभारी धर्मपाल, राजकुमार, सरोजबाला, मंजू गुप्ता, सुमित कुमार, राहुल सैन, राजेश, बीरसिंह राणा,संतोश, राजेश सैनी, सूबेदार बोस, सुमित्रा, उषा वर्मा, कार्तिक, राकेश राव, अनिल, विनिता सिंह सहित 100 से अधिक लोग मोजूद रहे।
धारूहेड़ा: मांगो को लेकर ज्ञापन देते हुए सामाजिक संगठन के लोग

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan