Best24News, Dharuhera: यहां वार्ड 14 स्थित हरि नगर के राजकीय प्राथमिक स्कूल में भारत विकास परिषद् धारूहेड़ा के सहसंचालक राजीव त्यागी ने वाटर कूल्लर भेंट किया।Rewari: शिव मंदिर अलावलपुर से दानपात्र चोरी, खाली दानपात्र शमशान घाट में पडा मिला
स्कूल मुख्याध्यापक नितोष देवी ने बताया कि भारत विकास परिषद् की सराहनीय पहल है। गर्मी के मौसम में वाटर कूल्लर भेंट करना किसी पुण्य से कम नहीं है।गोगामेड़ी मेले के लिए रेवाड़ी से चलेगी 4 स्पेशल ट्रेन, जानिए देखिए समय सारणी
वार्ड पार्षद पूजा देवी ने बताया इससे पूर्व भारत विकास परिषद् ने बच्चों को स्टेश्नरी व पुस्तकें भी भेंट की। सहयोग के लिए वार्ड पार्षद ने उनका आभार जताया। इस मोके पर अनिल कुमार, विकास , धर्मपाल, राजेश आदि मौजूद रहे।
















