धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव आकेडा में टयूबवैल की मोटर चार दिन से फुंकी हुई है, जिसके चलते गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इतना ही नहीं सरपंच का आरोप है कि सूचना देने के लिए बीडीपीओ के पास भी फोन किया जाता है तो वह उठाता ही नहीं हैंं। निर्वतमान सरपंच प्रेम सिंह ने बताया कि गांव में पंचायत के अधीन पेयजलापूर्ति के लिए टयूबबैल बनाया हुआ है। फिलहाल पंचायत का कार्यकाल पूरा होने के चलते अब इसे बीडीपीओ के अधीन कर दिया गया है। गावं के टयूबबैल की 8 अगस्त से मोटर फुकी हुई है। पेयजलापूर्ति के लिए दूसरा ओर विकल्प नहीं होने के चलते गांव में पानी किल्लत बनी हुई हैं। सरपंच ने बताया कि दो बार बीडीपीओ के पास फोन किया जा चुका है, लेकिन वह फोन ही नही उठा रहा है। इतना ही नहीं मोटर को ठीक करवाने के लिए ग्राम सचिव वेद प्रकाश को भी दो बार सूचना दी जा चुकी है। लेकिन चार दिन बीतने के बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही है। उधर बीडीपीओ ने बताया कि मुझे इस बाबत कोई सूचना नही मिली है। ग्राम सचिव को सूचित कर दिया गया है, जल्द ही मोटर को ठीक करवाया दिया जाएगा।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।














