Delhi Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी को दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए ब्लास्ट को लेकर एक बडी सफलता मिली है। बता दे कि 10 नवंबर की शाम को कार बम धमाके के मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) उस शख्स को गिरफ्तार किया है जो न केवल कार का मालिका है अपितु अमर के साथ मिलकर इस ब्लास्ट की साजिश रही थी।Delhi Blas
जानिए कौन है आमिर: पकडे गए आरोपी का नाम आमिर राशिद अली है। धमाके में इस्तेमाल की गई कार उसी के नाम पर रजिस्टर्ड थी। एनआईए ने उसे दिल्ली से पकड़ा। धमाके की जांच पहले दिल्ली पुलिस कर दी थी। इसी को लेकर अब उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। एनआईए ने नबी का एक और वाहन भी जब्त कर लिया है, जिसकी अब सबूतों के लिए जांच की जा रही है।Delhi Blas
जांच में सामने आया कि आमिर जम्मू-कश्मीर के सांबूरा, पंपोर का रहने वाला है। उसने पुलवामा के उमर उन नबी नाम के शख्स के साथ मिलकर ये हमला प्लान किया था। कार ब्लास्ट में मिले सबूत के चलते फोरेंसिक जांच से पता चला है कि मृत चालक की पहचान डॉ. उमर उन नबी के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर और पुलवामा जिले का रहने वाला था।Delhi Blas
तीन डॉक्टरों सहित चार लोगों को रिहा किया: बता दे दिल्ली ब्लास्ट को लेकर एनआईए ने रविवार को दिल्ली लाल किला विस्फोट के सिलसिले में तीन डाक्टर हिरासत में लिए थे। उनको रिहा कर दिया, क्योंकि जांच में मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी से उनका प्रूफ नहीं मिला।Delhi Blas

















