Haryana News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र के दौरान गुरुवार को बडा हादसा हो गया। कार्यक्रम के दोरान क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घूमने आई एक महिला सरोवर में डूब गई। कार्यक्रम में लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने महिला को पानी से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला नागरिक अस्पताल भेजा, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला अकेली थी और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी उसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह हादसा था या किसी अन्य वजह से महिला पानी में उतरी थी। ब्रह्मसरोवर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच के लिए खंगाली जा रही है, ताकि घटना से जुड़े सुराग जुटाए जा सकें।Haryana
सुरक्षा व्यवस्था कडी करने के आदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक ब्रह्मसरोवर पहुंचते हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और सरोवर के किनारे बने बैरिकेड्स तथा सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस मने पहचान के लिए थानों तथा गुमशुदगी रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

















