Crime News: औद्योगिक कस्बा Bhiwadi में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। किस तरह से चालक की लापरवाही के चलते 5 साल मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची के माता पिता ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता अमित पुत्र मंगल प्रसाद निवासी नोहडिया थाना, शंकरगढ़ (इलाहाबाद, यूपी) ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दी गई रिपोर्ट में उसने कहा कि 20 नवंबार को उसकी पत्नी व कर्मयारी क्रेसर जोन पर सफाई कर रहे थे वही पास खेल रही उसकी 5 साल की बेटी पैर फिसलने से गड्डे में जा गिरी।Crime News
इसी बीच डाइवर ने क्रेसर ने उस पर मिटृटी डाल दी। वहां पर कार्यरत श्रमिकों ने शोर मचाया तथा बाद मे उसे मिट्टी हटवाकर निकाला गया। लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया शिकायत मिल चुकी है। 5 दिन पुराना मामला है जांच करवाई जा रही है।Crime News

















