फातिमा बनने के बाद क्या होगा अगला प्लान?
दिल्ली: राजस्थान के भिवाडी से पाकिस्तान जाकर फेसबुक फ्रेड से शादी को लेकर पूरे देश में चचा में है। अंजू ने पिता फूट फूट कर रोये हैं उन्होंने तो यह तक कह दिया बद किस्मत कि की उनकी कोस से ऐसी बेटी पैदा हुई।Anju In Pakistan: अंजू का निकाह… सच या अफवाह ? नसरुल्लाह ने दिया ये जबाव
जानिए कौन है अंजू: अंजू राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी टाऊन में अपने पति के साथ रहती है। अंजू भिवाड़ी में जॉब करती है। अंजू के पति भी भिवाड़ी में जॉब करते हैं। अंजू के दो बच्चे हैं। अंजू ने पाकिस्तानी फ्रेंड से मिलने के बहुत पहले से प्लानिंग कर ली थी. उसने की इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी।

पाकिस्तान के 50 पुलिसवाले अंजू को घेरे हुए हैं
बता दे कि शादी से पहले पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू और उसका बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह कोर्ट गए थे। इन दोनों को डर था कि पाकिस्तान में अंजू पर हमला हो सकता है। उसकी सुरक्षा को लेकर दोनों से कोर्ट से मांग की थी। जिसके बाद ही वहां पर पुलिस तैनात की गई।Anju In Pakistan: अंजू का निकाह… सच या अफवाह ? नसरुल्लाह ने दिया ये जबाव
अंजू हिंदूस्तान स पोकिस्तान जाने के बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के घर पर ही है। उसे पाकिस्तान की पुलिस ने घेरा हुआ है। अंजू के लिए 50 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं।

झूठ बोलकर पहुंची पाकिस्तान
उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां भी है, लेकिन बावजूद इसके इस महिला ने 21 जून को पाकिस्तान जाने के लिए आवेदन कर दिया था। माता पिता व पति को इस बात की भनक तक नही लगने दी।सावधान! बरसात के साथ ही डेंगू के डंक का बढने लगा है खतरा, जानिए उपाय
अंजू ने कहा नंही की है शादी: अंजू ने कहा कि मैं पाकिस्तान विजिट पर आई हूं जैसे और लोग आते हैं। उसका कहना है कि वह लीगल तरीके से पाकिस्तान आई है। अंजू कह रही है कि वह जल्द ही भारत वापस आ रही है। इस वीडियो में अंजू ने दावा किया कि उसने कोई शादी या सगाई नहीं की है। उसने कहा लोग बेवजह इश्यू बना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाई सीमा व अंजू
अंजू से पहले पाकिस्तान से सीमा हैदर प्यार के लिए बॉर्डर पार भारत आई थी। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन के पास आई है। सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी भी देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस लव स्टोरी की चर्चा थमी भी नहीं थी कि राजस्थान की अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई।
















