मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Corona: स्कूलों में पहुंचा कोरोना का कहर: अलवर में कोरोना के मिले दस केस, मची अफरा तफरी

On: December 10, 2021 1:01 PM
Follow Us:

अलवर: जिले में शुक्रवार को 10 कोरोना पॉजिटिव आ गए। इनमें से सबसे अधिक अकेले खेड़ली ब्लॉक से 9 पॉजिटिव हैं। वहां के तीन निजी स्कूलों के 5 बच्चे भी संक्रमित मिले हैं। एक फौजी भी कोरोना पॉजिटिव आया है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले में यह संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक व्यक्ति किशनगढ़बास से पॉजिटिव आया है।

अलवर सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कठूमर के टैगोर पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रह रहे तीन बच्चे,अरुआ के सुभाष पब्लिक स्कूल से एक और एक बच्चा तुषारी गांव से कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं खेड़ली के मंगोलिका गांव से दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें एक सैनिक है। जो कुछ दिन पहले ही आगरा से छुट्टी आया था। सैनिक के रिपोर्ट के बारे में यूनिट में जानकारी भेजी गई है। इसके अलावा करणपुरा से एक गर्भवती महिला और नवां पिपलखेड़ा से एक व्यक्ति संक्रमित मिला। जिसे उल्टी हुई तो जांच कराने पर रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है।

स्कूल के बच्चों के सैंपल लिए
कठूमर के एक ही स्कूल से 3 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनकी कक्षा के अन्य छात्रों के सैंपल लिए गए हैं। उनकी भी जांच कराई गई है। ताकि संक्रमण की चेन का पता लग सके। इसके अलावा अरुआ व तुषारी गांव से आए बच्चों के संपर्क में आए अन्य स्टूडेंट व उनके परिजनों के सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ ओपी मीणा का कहना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा गया नहीं है। हम सबको गाइडलाइन का पालना करने की जरूरत है। इसके बिना संक्रमण को रोकना मुश्किल है।

नया वैरिएंट नहीं:
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर के खेड़ली में मिले नए केस में नया वैरिएंट नहीं है। यह राहत भरा हो सकता है। लेकिन संक्रमण फैलने का डर भी है। असल में अचानक तीन स्कूलों में पांच बच्चों के पॉजिटिव आने से खतरा बढ़ा है। एक व्यक्ति किशनगढ़बास से कोरोना संक्रमित आया है।

अब स्कूलों में संक्रमण का डर:
अब स्कूलों में कोरोना संक्रमण का डर हो सकता है। वैसे पहली बार खेड़ली से एक साथ पांच बच्चे संक्रमित मिले हैं। जिसे देखते हुए अन्य स्कूलों में भी सावधानी की जरूरत है। वरना संक्रमण का फैलने का डर है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now