धारूहेडा: धारूहेड़ा में कई जगह छठ पर्व मनाया गया। सेक्टर छह में नवयुवक संघ समिति की ओर से छठ पर्व मनाया गया है। बता दे कि कल प्रात:काल सूर्योदय के समय दूसरा अर्घ्य रहेगा, जिसे देने के बाद यह व्रत पूर्ण हो जाएगा। Chhath Puja 2025
नहाय खाय से शुरू हुई छठ पूजा के तीसरे दिन आज खरना के बाद आस्थावान लोग 36 घंटे का व्रत रखते हुए शाम को भगवान सूर्य देव को संध्या अर्घ्य दिया। इस मौके पर नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। Chhath Puja 2025

छठ मैया के गानों से गूजा धारूहेड़ा: जगह जगह बनाए गए घाटो में देर रात के छठ मैया के गोनो पर ब्रतधारी थिरकते नजर आए। आस्था के पर्व पर दीवाली जैसी रौनक बनी रही। Chhath Puja 2025

इस मौके पर विनोद, उमाकांत, सतेंद्र, मनीकांत, सुधीर, दुर्गाकांत, राजेंद्र, धमेंद, रणजीत पांडेय, संतोश आदि मौजूद रहे। Chhath Puja 2025

















