Rewari: मसानी के पास Speed Breaker बनाने की मांग

मसानी के पास स्पीड बेक्रर बनाने की मांग

Rewari: रेवाड़ी मसानी रोड पर गुरुकुलम स्कूल के दुर्घटना संभावित एरिया बना हुआ है। ब्रेकर  (Speed Breaker)  बनाने की मांग को लेकर एक महिला ने डीसी रेवाडी व एक्सईन पीडब्लूए को पत्र भेजा हैI

भेजे हुए पत्र में कहा कि रेवाड़ी से जॉनावास  (Rewari News) मसानी वाली सड़क पर गुरुकुलम स्कूल के पास आकार बार बार हादसे हो रहे है। यहां से रोजाना 200 से भी अधिक स्कूलों की बसे रोजाना गुजारती है। एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। एनएच (NH 48) पर भी व्हीकल तेज गति से चलते हैं।

रेवाड़ी की तरफ से आने वाले व्हीकल भी तेज गति से हाईवे पर चढ़ते हैं जिसके कारण (Rewari )अनेक बार एक्सीडेंट हो जाता है। एक पहले भी स्कूल बस जब हाईवे पर चढ़ी तो ट्रक से टकराते हुई बाल बाल बच गई।

जिसके चलते बडा हादस टल गया। योगिता डीसी रेवाडी व एक्सईन पीडब्ल्यूए  (PWD)को ब्रेकर बनाने की मांग की है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan