Fire in Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आग का तांडव, 44 की मौत

Fire in Dhaka : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में Fire in Dhaka  गुरुवार की रात को सात मंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई। इसमें 44 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 23 लोग बुरी तरह घायल हो गए। करीब 15 फायर बिग्रेड को आग बुझाने में करीब ढाई घंटे में आग काबू पाया। आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

मंत्रिमंडल ने तीन और Semi Conductor Plant को दी मंजूरी , 1.26 लाख करोड़ होगा निवेश

FIRE DHAKA
हादसा बेली रोड पर बनी ग्रीन कोजी कॉटेज बिल्डिंग में हुआ

बांग्लादेश के स्वास्थ्यमंत्री डॉ सामंत लाल सेन ने बताया कि पहली मंजिल पर बने रेस्तरां में आग  Fire in Dhaka लगी और तेजी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। यहां कई और रेस्तरां और एक कपड़े की दुकान थी। रात को करीब 15 फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया गया।

Kisan Andolan-2: उपद्रवियों की संपति जबत के सा​थ अब पासपोर्ट भी होगेंं जब्त, Police ने किया ऐलान

DAKA FIRE
हादसा बेली रोड पर बनी ग्रीन कोजी कॉटेज बिल्डिंग में हुआ

44 की मोत, 25 घायल Fire in Dhaka

ग्रीन कोजी कॉटेज नाम की बिल्डिंग से 75 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से 42 बेहोश थे। सभी को ढाका  Fire in Dhaka मेडिकल कॉलेज और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां 44 लोगों की मौत हो गई।

Haryana News: इस साल भी रेवाड़ीवासियों को समय पर नहीं मिलेगा Water , जानिए क्यों ?

dhaka

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan