Dharuhera: नपा ने काटे पालिथीन रखने वालों के चालान, लगाया जुर्माना

नपा ने काटे पालिथीन रखने वालों के चालान

Best24News, Polithin Chalan

Dharuhera: नगर पालिका की टीम ने शुक्रवार पॉलिथीन रखने वाले दस दुकानदारों के तथा दुकानों के बाहर कूडा फैलाने वाले चार दुकानों के चालान किए।। इन दुकानदारों पर 5300 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

 

शुक्रवार को सेनेटरी प्रभारी प्रवीण पांचाल, वेद आर्य, राजबीर, तेजबीर, अनिल ने बस स्टेंड व मुख्या सब्जी मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पॉलिथीन की जांच की कई दुकानों पर पोलिथीन मिली।

नपा ने काटे पालिथीन रखने वालों के चालान
नपा ने काटे पालिथीन रखने वालों के चालान

टीम ने 10 दुकानदारों की पोलिथीन जब्त करते उनके चालान किए। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के चालान प्रतिदिन किए जाएंगे। बार बार मुनादी करवाई जा रही है पोलिथीन का उपयोग नहीं करें। प्रतिंबध् के बावजूद चोरी छीपे पोलिथीन उपयोग में लाई जा रही है।

कूडा फैलाने वालों के भी काटे चालान: नपा कर्मियों की ओर से सुबह सुबह नियमित सफाई की जा रही है। लेकिन कुछ दुकानदार दुकान की सफाई करके कूडे को सडक पर फैंक देते है। ऐसे में चार दुकानदारों के चालान किए है

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan