Best24News, Polithin Chalan
Dharuhera: नगर पालिका की टीम ने शुक्रवार पॉलिथीन रखने वाले दस दुकानदारों के तथा दुकानों के बाहर कूडा फैलाने वाले चार दुकानों के चालान किए।। इन दुकानदारों पर 5300 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
शुक्रवार को सेनेटरी प्रभारी प्रवीण पांचाल, वेद आर्य, राजबीर, तेजबीर, अनिल ने बस स्टेंड व मुख्या सब्जी मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पॉलिथीन की जांच की कई दुकानों पर पोलिथीन मिली।
टीम ने 10 दुकानदारों की पोलिथीन जब्त करते उनके चालान किए। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के चालान प्रतिदिन किए जाएंगे। बार बार मुनादी करवाई जा रही है पोलिथीन का उपयोग नहीं करें। प्रतिंबध् के बावजूद चोरी छीपे पोलिथीन उपयोग में लाई जा रही है।
कूडा फैलाने वालों के भी काटे चालान: नपा कर्मियों की ओर से सुबह सुबह नियमित सफाई की जा रही है। लेकिन कुछ दुकानदार दुकान की सफाई करके कूडे को सडक पर फैंक देते है। ऐसे में चार दुकानदारों के चालान किए है