Crime: थाना माडल टाउन Rewari Police ने अवैध रूप से एमटीपी किट (गर्भपात की दवा) बेचने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव पाली निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। MTP KIT
जांचकर्ता ने बताया की गत 19 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग से एमटीपी नोडल अधिकारी डॉ सुभाष यादव को सुचना मिली थी की गांव फदनी निवासी दीपक अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने का धंधा करता है। वह आज सेक्टर-4 रेवाड़ी में एमटीपी किट के साथ मौजूद है।Crime
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योजना के तहत एक नकली ग्राहक बनाकर आरोपी दीपक के पास भेजा था। जिसके बाद टीम ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया था। पुलिस ने आरोपी दीपक के कब्जे से एमटीपी किट, सात सौ रुपये, वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद किया था।Crime
जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में एमटीपी एक्ट की विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव फदनी निवासी दीपक व गांव प्राणपुरा निवासी नितिन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव पाली निवासी कृष्ण को भी गिरफ्तार कर लिया है।

















