भिवाड़ी: राजस्थान पुलिस ने मंगलवार का एक बडी सफलता हासिल की है। यूआईटी फेज थर्ड थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को जुआ खेलते हुए काबू किया है। इतना ही टीम ने उसके इनके कब्जे से एक लाख बत्तीस हजार चार सो पचास रुपए नगद, 11 मोबाइल ताश के पत्तों के सेट बरामद किए है।हाईवे पर लगा जाम, रेंगते रहे वाहन, देखिए वीडियो
थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी की हरचंदपुर में शिव मंदिर के सामने चबूतरे पर कई व्यक्तियों के द्वारा हार जीत का दाव लगाकर ताश के पत्तों द्वारा तीन पत्ती जुआ खेला जा रहा है।
टीम गठित कर मारा छापा: पुलिस ने मुख्यबीर की सूचना मिलते ही तुरंत ही एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए हरचंदपुर में दबिश दी। जैस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियो में अफरा तफरी मच गई। जुआरियो ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे पहले भी घेर लिया था।
हरियाणा में 50 मेडिकल स्टोरो पर छापे, जानिए किस शहर में मिली गडबडी
ये किए काबू: पुलिस ने आरोपी विपिन, राहुल, दीपक, मासूम, वसीम, इमरान, अनीस, नसरत, राजू व भूपेंद्र को काबू करके जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने उनके कब्जे से 1,32,450 रुपए नगद व 11 मोबाइल सहित 156 ताश के पत्ते जप्त किए गए है।
















