Rewari: खेरथल तिजारा DC को NHAI ने भेजा नोटिस

JCB

Bhiwadi/Rewari News: हरियाणा में छोड़े जा रहे कैमिकल युक्त पानी को लेकर राजस्थान सरकार पर जहां पहले ही दो मामले दर्ज हो चुके है। वही एनएचएआई ने सोहना तावडू हाईवे पर मिट्टी डालवकर रोड बंद करने को लेकर खेरथल तिजारा के डीसी को नोटिस भेज जबाब मांगा है।खरखडा कॉलेज में निंबंध प्रतियोगिता आयोजित

बता दे कि धारूहेड़ा की सीमा में अलवर बाइपास से अवरोधक बना दिया गया है। अवरोधक बनाने के बाद भिवाड़ी की ओर से छोड़ा जा रहा कैमिकल युक्त पानी अलवर बाइपास पर ही जमा हो रहा है।

LWAR BYPASSS

पानी की निकासी नहीं होने के चलते भिवाड़ी प्रशासन ने हरियाणा पर दबाब बनाने के लिए सोहना तावडू हाईवे पर मिट्टी डालवकर रोड बंद कर दिया। रोड के बंद करने से हाईवे वे वन के हो गया है। इतना ही अलवर बायपास से दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी हुई है।Hero Karizma XMR: वापस आ गई हीरो की नई करिज्मा, 210cc इंजन और धांसू फीचर्स से साथ, ये रहेगी कीमत

ही निकाला पानी: पिछले एक सप्ताह से अलवर बाइपास पर पानी जमा है। भिवाड़ी प्रशासन की ओर से पानी नहीं निाकला जा रहा है। वहीं बार बार हरियाणा के नाले को खोलने की जिद पर अडा हुआ है। सोहना तावडू हाईवे पर मिट्टी डालने का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है।खेत में आई विवाहिता, प्रेमी संग फरार, तीन महीने पहले हुई थी शादी

bhiwadi 2 1

इतना ही एनएचएआई  (NHAI)ने हाईवे पर मिट्टी डालवकर रोड बंद करने को लेकर खेरथल तिजारा के डीसी को नोटिस भेज जबाब मांगा है। यह आदेश भी दिया है इसे मिट्टी का हटाया जाएगा, अन्थया विभाग काननून कार्रवाई करेंगा। नोटिस मिलने के बाजवूद भिवाड़ी प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan