Rewari: खो-खो प्रतियोगिता में नंदरामपुरबास स्कूल का जिला स्तर पर कब्जा

bass school 1

धारूहेड़ा: जिला स्तरीय अंडर-11 खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को खेल स्टेडियम बावल में किया गया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंदरामपुर बास के छात्र और छात्राओं ने ब्लॉक रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत दर्ज करके विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया।

सावधान! हरियाणा से राजस्थान को जोडने वाला ये रास्ता हुआ बंद, जानिए क्यों

खो खो प्रतियोगिता में नंदरमपुर बास स्कूल की छात्राओं ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में बावल ब्लॉक की छात्राओं को हराकर ब्लॉक में प्रथम स्थान पाया। अंडर 11 लड़कों के मुकाबलों में नंदरामपुर बास के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खोल ब्लॉक के छात्रों को फाइनल मैच में हराकर पिछली साल की तरह जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल किया।
RBI का बडा फैसला: इन तीन बैंको पर ठोका 3.80 करोड रूपए जुर्माना
स्कूल प्रिंसिपल अजय कुमार, मुख्य शिक्षक सुमन कुमार और समस्त स्कूल स्टाफ ने टीम कोच जेबीटी शिक्षक सुनील कुमार मिट्ठी ,गर्ल्स टीम इंचार्ज सुषमा यादव और ब्वॉयज टीम इंचार्ज नरेंद्र कुमार और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan