रेवाड़ी में डीसी ने फिर लगाई धारा 144, जानिए क्यों ?

DC 144

रेवाड़ी: डीसी राहुल हुड्‌डा ने बताया कि जिला के सभी कोचिंग सेंटर शनिवार, 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेंगे, ताकि जिला प्रशासन नकल रहित परीक्षा का संचालन कर सके।पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।Good News: बदलेगी हाईवे नं 48 की सूरत, मेंटिनेंस पर खर्च होंगे 225 करोड ?

हरियाण अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को लेकर रेवाड़ी जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिले में 24 सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 15004 परीक्षार्थी पेपर देंगे। शनिवार और रविवार दो दिन परीक्षा होगी। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट है।

उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर संचालक पेपर लीकेज व नकल संबंधी किसी भी गतिविधि में संलिप्त न हों तथा इस बारे में विशेष रूप से सजग एवं सतर्क रहें।DC MEETING

दुकाने रहेगी बंद: इस दौरान फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा को लेकर अलग-अलग ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। वहीं एसपी दीपक सहारण की तरफ से एचटेट की परीक्षा को लेकर पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

 

परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं की रहेगी अनुमति व पाबंदी
डीसी ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिंदी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चेन, बालियां, हार, लटकन आदि जैसे सभी गहने, किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, कैल्कुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, प्लास्टिक पाउच, कोरा या मुद्रित कागज एवं लिखित चिट आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं है।Rajasthan Election 2023: वोटों की गिनती से पहले ईवीएम गायब, दो को किया सस्पेंड, पुलिस जूटी जांच में

27 जगह लगगे नाके: यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले में 27 नाके लगाए गए हैं, नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को होटल, ढाबा, धर्मशाला, पीजी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड को चेक करने के निर्देश दिए हैं।

सुपरवाइजर व फ्लाइंग टीम बनाई
जिलाधीश राहुल हुड्डा की ओर से एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग विनय चौहान, डीएसओ मदन पाल सिंह, डीएफएससी अशोक रावत, ईटीओ डीईटीसी प्रवीण कुमार, एक्सईएन पंचायती राज नरेंद्र गुलिया, टीआई डीईटीसी अमन कुमार, एक्सईएन एचवीपीएन संजय यादव, एसडीओ संदीप कुमार, ईटीओ डीईटीसी परमजीत सिंह, एएई दिनेश शर्मा, डीसीडब्ल्यूओ विरेंद्र सिंह, एक्सईएन सिंचाई जेपी तंवर, एसडीओ पीआर बावल संजय कुमार, ईटीओ डीईटीसी विकास जाखड़, एसडीओ इंद्रजीत सिंह, एसडीओ अजय कुमार, एक्सईएन मिकाढ़ा विकास कुमार, एसडीओ लोक निर्माण धर्म प्रकाश, वीएस पशुपालन डॉ. प्रदीप कुमार, एक्सईएन सिंचाई दीपक गहलावत, डीएम हैफेड संतराम, एसडीओ अरविंद कुमार, डीडी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग गजराज नैन की ड्यूटी सुपरवाइजर-फ्लाइंग टीम में लगाई गई है। एमई नप रेवाड़ी नरेश कुमार, एसडीओ मिकाढ़ा नंद गोपाल, एसडीओ एचएसएएमबी बिजेंद्र कुमार, एसडीओ काढ़ा विनोद कुमार की रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई है।sp

परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य दस्तावेज
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि सभी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को रंगीन प्रवेश पत्र के बिना, प्रवेश पत्र पर लगी फोटो के साथ छेड़खानी करने की अवस्था में परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।Hero Electric AE-8: ये है विश्व का सबसे सस्ता स्कूटर, जल्द होगा भारत में लांच, एक बार चार्ज में भरेगा 85 किलोमीटर की उडान

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की उन्हें प्रवेश पत्र की केंद्र प्रति व कैंडिडेट प्रति का एक-एक रंगीन प्रिंट आउट तथा पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर लेकर आना अनिवार्य है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan