Bawal Crime: हवाई फायर करने व मारपीट करने के मामले में चार बदमाश काबू

बावल: थाना बावल पुलिस ने हवाई फायर करने व मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव खिजुरी निवासी प्रदीप उर्फ छोटु, आनंदपुरी निवासी मनीष, भादोज निवासी नितेश उर्फ दादा व प्रवीन उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है। गांव रसियावास निवासी मंजीत ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मै खेतीबाङी का काम करता हूं। दिनांक 14 नवंबर को मै अपने कुछ साथियों के साथ कार में बैठकर हरसौली दोस्त की शादी समारोह मे जा रहे थे। इसी दौरान हरसौली फाटक पर हमें प्रदीप गांव खिजूरी व काला निवासी खिजुरी गाङी मे मिले थे। हमारा उनसे गाड़ी साइड में लेने को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद अगले दिन जब मैने प्रदीप खिजुरी को फोन किया तो उसने मुझे फोन पर गाली-गलौच करके धमकी दी। इसके थोङी देर बाद जब मैं अपने साथी जतिन, कृष्ण, संदीप, नरेन्द्र, बिरेन्द्र उर्फ ढिल्लू के साथ मेरे कुँए पर बैठे थे। तभी स्विफ्ट गाङी मे हांडा निवासी रुध, बच्चु निवासी टीकला, दिवान निवासी टीकला, चोट व काला वासियान खिजूरी सवार होकर आये और गाङी को दूर खङा कर दिया था। इनसे पहले मोटरसाईकिल सवार कुछ और लड़के वहाँ आये व कुंआ से दूर बाईक खङी करके खङे हो गये। उन्होंने अपने हाथ मे लकङी की बेंसे व पाईप ले रखी थी। वो सभी हमारे नजदीक आने लगे तो हम सभी जान बचाने के लिए भागने लगे। हमे भागता देख वे हमारे पीछे दौङे। इस दौरान बिरेन्द्र व कृष्ण गिर गये। तभी उन सबने मिलकर कृष्ण व बिरेन्द्र की डंडों से पिटाई की। उसके बाद हांडा ने हवाई फायर भी किया और वो सभी मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना हमने पुलिस को दी तथा घायल कृष्ण और बिरेन्द्र को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शिकायतकर्ता मंजीत की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बावल पुलिस ने चार आरोपियों प्रदीप उर्फ छोटु, मनीष, नितेश उर्फ दादा व प्रवीन उर्फ ढिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी खिजुरी निवासी दिनेश उर्फ डंचा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan