UP Election 2022: चुनाव का बिगुल बजते ही मची भगदड, 3 केबिनेट मंत्री सहित 14 ने भाजपा का छोडा दामन

यूपी: कभी किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं था कि सत्तारूढ़ व सबसे बडी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में चुनावो से पहले ऐसा कोहराम मच जाएगा। यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सत्तारूढ़ व सबसे बडी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भगदड़ सी मच गई है। अब तक तीन केबिनेट मेंत्री व 11 विधायकों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।

Rewari news: बिना अनुमति धारूहेडा में चल रहे समारोह स्थल, नपा ने किए सील. जानिए कौन कौन सा किया है सील


इन्होंने दिया इस्तीफा:
अब तक कुल 14 विधायक भाजपा छोड़ चुके है। जिनमे से 3 कैबिनेट मंत्री है।
1.स्वामी प्रसाद मौर्य
2.भगवती सागर
3.रोशनलाल वर्मा
4.विनय शाक्य-
5.अवतार सिंह भाड़ाना
6.दारा सिंह चौहान
7.बृजेश प्रजापति
8.मुकेश वर्मा
9.राकेश राठौर
10.जय चौबे
11.माधुरी वर्मा
12.आर के शर्मा
13. बाला अवस्थी
14 धर्म सिंह सैनी

 

25 साल बाद Yezdi की India वापसी, कई मॉडल किए लॉच एक साथ मचाएंगी धूम.. जानिए किस मॉडल की है कितनी कीमत

आपको बता दें कि योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी ने सरकारी आवास और सुरक्षा लौटा दी है। माना जा रहा है कि किसी भी वक्त अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वहीं, आज ही सुबह शिकोहाबाद के विधायक मुकेश वर्मा ने भी भगवा पार्टी का दामन छोड़ दिया। उनके भी सपा जॉइन करने की संभावना है। एक के बाद एक करके कुल 14 ने भाजपा का दामन को ठोकर मार दी है।

मेडिकल एसोसिएशन व विज आमने सामने: एसोसिएशन ने दी चेतावनी, 14 को हडताल, अनिल बिज ने कहा, एस्मा के तहत होगी कार्रवाई

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan