Apki Beti Hamari Beti: बेटी पैदा होने पर 21 हजार रुपए देती है हरियाणा सरकार, जानिए कैसे मिलता है योजना का लाभ

BETI
Apki Beti Hamari Beti: बेटियों के भविष्‍य को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकारें कई तरह की स्‍कीम्‍स चलाती हैंं इन्‍हीं स्‍कीम्‍स में से एक है ‘आपकी बेटी, हमारी बेटी’ योजना’. ये स्‍कीम हरियाणा की सरकार चलाती हैं Haryana news: हिसार में Agricultural fair 18 से, किसानो के लिए प्रश्नोत्तरी सभाएं भी होगी आयोजित हरियाणा सरकार ने प्रदेश की बेटियों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी’ योजना क्रियान्वित की है। जागरूकता के अभाव में लोग इस योजना का लाभ नहीं ले जाते है। जानिए क्या है योजना: योजना का लाभ उठाने के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। यह योजना लिंगानुपात में सुधार एवं बालिकाओं की शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भी आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से वे सभी बालिकाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं, जिनका जन्म 22 जनवरी, 2015 को या फिर उसके बाद हुआ है। BETI YOHNA सभी अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों की बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के माध्यम से बेटी के जन्म पर 21,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित बालिका के खाते में जमा की जाती है। Shri Shyam Mitra Mandal: श्री श्याम मित्र मंडल टीम को उपचेयरमैन अजय जांगडा ने दिखाई झंडी ये कागजात जरूरी: इस योजना का लाभ बालिका तभी उठा सकेगी जब वह अविवाहित होगी। परिवार की दूसरी बेटी को 5 साल तक हर वर्ष 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।   उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका को जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी से सत्यापित करवाने होंगे। Aapki Beti Hamari Beti Yojana कैसे करें आवेदन (How to Apply) इस स्‍कीम के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको Schemes के ऑप्‍शन में जाना होगा. इसमें आपको Schemes For Children पर क्लिक करना होगा. फिर आपको (Apki Beti Hamari Beti) पर क्लिक करना होगा या फिर नीचे एक लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. Haryana News: चार साल में BJP JJP ने किए 24 घोटाले, लूटरों के गिरोह से मिली राहत : अभय चौटाला इस फॉर्म को भरकर आपको बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, माता पिता का आधार नंबर आदि सभी जरूरी जानकारी भरने और डॉक्‍यूमेंट्स को अटैच करने के बाद इसे नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करना होगा. इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी का वैरिफिकेशन किया जाएगा. कुछ समय बाद आपको इस स्कीम का लाभ मिल जाएगा.