Rewari News: किसानों के लिए खुशखबरी: अब मंडी में नहीं रहेगी भीड, पढिए गांव वाईज रोस्टर

रेवाड़ी, कोसली और बावल अनाज मंडी में केवल इन गाँवों की सरसो की होगी खरीद, यहां पढिए दो दिन शेड्यूल

Rewari News:    Rewari जिले में सरसो व गेंहू की एमएसपी (MSP) पर खरीद जा रही है। किसानो को फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रशास ने रोस्टर जारी किया है।

 

एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी (Rewari News)  विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी, बावल व कोसली स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए है।

गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं।

नमी वाली सरसो नहीं लेकर आए Rewari News

प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है।

इस संबंध में रेवाड़ी, कोसली व बावल अनाज मंडी में रोस्टर   (Mustard  roster in Rewari )प्रणाली लागू की गई है ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. किसानों से आह्वान किया गया है कि वे अपनी बारी के अनुसार ही सरसों की फसल लेकर मंडियों में पहुंचे.

 

SARSO

उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।

REWARI- KOSLI- BAWAL  अनाज मंडी का रोस्टर :

सोमवार 8 अप्रैल : गढी, बोलनी, भूडला, गूजरीवास, जाटूवास, पंचगांव, मुरादपुरी, जीतपुरा, माजरा श्योराज, निगांनियावास, सुबासेडी, प्राणपुरा, खेडी मोतला, गोबिन्दपुर, धनिया, तुम्बाहेड़ी, लुखी, शादीपुर (नजदीक गुड़ियानी), साल्हावास, स्तनथल, मोतला खुर्द रहेगा।

मंगलवार 9 अप्रैल: काकोडिया, भूस्थल ठेठर, भूरथल जाट, सहारनवास, कान माजरा, रामपुरा, लाघुवास अहीर, खरसानकी, मंगलेश्वर, रघुनाथपुरा, टीकंला, रणसी माजरी, बिदावास, लड़ायन, भुरावास, नांगल पठानी, टुमना, पृथ्वीपुरा, नयागांव जाटों वाला, सिहास,

बुधवार 10 अप्रैल: गोकलगढ, शेखपुर शिकारपुर, किशनगढ, बालावास जमापुर, तुर्कियावास, फदनी, खुरर्मपुर, इब्राहीमपुर, आसलवास, रानौली, खेडी (नागंल), लुहाना, नठेड़ा, सुरेहली, मुमताजपुर, लाला, नांगलिया रणमोख रहेगा

गुरूवार 11 अप्रैल: गोलियाकी, मामडीया अहीर, मामडीया आसमपुर, मामडीया ठेठर, भोतूवास अहीर, बिकानेर, गंगायचा अहीर, राजियाकी, पुण्सिका, संगवाडी, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर, भगवानपुर, खेडी डालूसिंह, जैनाबाद, धारौली, पाल्हावास, कोहारड़, नाहड़, नागंल (खेडी) रोझुवास,

12 अप्रैल: चिल्हड, बोडिया कमालपुर, राजपुरा खालास, बुडाना, बुडानी, भाण्डौर, नांग्ल तेजू, धरचाना, आन्नदपुर, बिशनपुर, जीवड़ा, जटवाड़ा, उष्मापुर, श्यामनगर, लिलोढ, चक खारजी बहु, मुसेपुर

शनिवार 13 अप्रैल: जाडरा, ढाकिया, करावरा मानकपुर, नूरपुर, जैतपुर शेखपुर, जाट, जांटी, राजावास, करनावास, शादीपुर, खेडा मुरार, पांवटी, जैतडावास, कसौला, कसौली, मुबारिकपुर, शहादतनगर, नेहरुगढ, सुधराना, रोहड़ाई, गोरिया व मोतला कलां, आम्बोली के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी।

 

हरियाणा की अनाज मंडियों में 26 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. रेवाड़ी एसडीएम एवं मार्केट कमेटी प्रशासक विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा का ख्याल रखते हुए सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5650 रूपए प्रति क्विंटल पर सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है.

 

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan