HaryanaNews: डिपों में बसें ही नही, सीइटी परीक्षार्थियो को बसें उपलब्ध करवाना बना चुनौती
हरियाणा: हरियाणा में ग्रुप-डी की कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन 21 और 22 अक्तूबर को किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल की ओर से सभी जिलो मे अभ्यथियो को फ्री में हरियाण रोडवेज की सेवा गले का फास बन गई है।MGNREGA: धांधली पर शिंकजा, अब मजदूरों को ऐसे मिली मजदूरी, सरपंचों की उडी नींद
अगर जिला रेवाडी की बात करे तो इसके 300 बसों जरूरत है, जबकि जिले महज 138 बसे ही है। ऐसे में इतनी ज्यादा बसे उपलब्ध करवाना हरियाणा रोडवेज के लिए चुनोती बनी हुइ है।
सरकार की ओर से परीक्षा में शामिल होने के लिए रेवाड़ी से फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, सोनीपत के लिए अभ्यर्थी जाएंगे। रोडवेज विभाग की ओर से रेवाड़ी बस स्टैंड और कोसली बस स्टैंड से बसों के संचालक को लेकर समय सारिणी जारी कर दी गई है।
अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।Haryana: 22 एशियन खेल विजेताओं को सम्मान, खिलाडियों लिए सीएम ने किया ये एलान
कहां से आएगी इतनी बसे: रेवाड़ी बस डिपो के पास 138 बसें मौजूद हैं, जबकि 477 बसों की जरूरत है। 21 अक्तूबर को सुबह की शिफ्ट में 250 बसें और शाम की शिफ्ट में 50 बसों की जरूरत है। इसी तरह 22 अक्तूबर को भी इतने ही बसों की जरूरत है। ऐसे में देखा जाए तो बसों की संख्या काफी कम है। इतनी बसे उपलब्ध करवान चुनौती बनी हुइ है।