Haryana News: नशा मुक्त हरियाणा अभियान एक सितंबर से, करनाल से सीएम करेंगें शुभारंभ

NASHA MUKTH

हरियाणा: हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत जिला में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने को लेकर साइक्लोथॉन अर्थात साईकिल रैली के साथ साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगीRewari: विमुक्त घुमंतु व अन्य श्रेणी के लिए लगाए जाएंगे कैंप

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में नशे की रोकथाम को लेकर जिला उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिसे लेकर एक्टिविटी कैलेंडर तैयार किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से डीसी इमरान रजा ने रेवाड़ी जिला में नशा मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।Meeting Nasha Mukt Haryana 11zon

वीडियो कान्फ्रेंस उपरांत डीसी इमरान रजा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नशा मुक्त हरियाणा व समाज का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एक्टिविटी कैलेंडर के अनुरूप साइक्लोथॉन करवाते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों तथा इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करें। Rewari News: मांढेया के ग्रामीणों की जिद: प्राचार्य की गिरफ्तारी नहीं, तब तक नहीं खुलेगा स्कूल

उन्होंने कहा कि समाज में नशे की प्रवृति से छुटकारा दिलाने और युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए बड़ा खतरा है,इससे निपटने के लिए समाज के हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है।

डीसी ने कहा कि युवा और किशोरावस्था में किसी भी प्रकार का नशा करना हृदय के साथ ही शरीर के अन्य अंगों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिलाभर में नशा छुड़ाने के नाम पर खोले गए नशा मुक्ति केंद्रों की नियमित जांच करना सुनिश्चित करें।Rewari News: चाइनीज मांझे से कर्मचारी की गर्दन कटी, रेवाड़ी से जयपुर रैफर

मुख्यमंत्री करनाल से करेंगे साइक्लोथॉन का आगाज
डीसी इमरान रजा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 1 सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन का आगाज करेंगे और इसका समापन 25 सितंबर को यमुनानगर में होगा। रेवाड़ी जिला में भी साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिनके माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया जाएगा।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan