धारूहेडा: पिछले जून माह में कैमरा खरीदने के बहाने झांसा देकर स्कूटी लेकर फरार होने में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राजस्थान के जिला जयपुर के गांव सावर्दा निवासी नमन उर्फ श्रेयास पुत्र बिरेंद्र सिंह तंवर के रूप में हुई है।Rewari: डीटीपी ने ढहाई अवैध कालोनी
धारूहेड़ा के सेक्टर-6 निवासी देशराज ने बताया कि उनके पास एक कैमरा था जिसे बिक्री के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। 31 मई की रात को को उनके बेटे के पास जिला जयपुर निवासी नमन नाम के युवक का फोन आया था। नमन ने उसे झांसा दिया कि वह उसका कैमरा बिकवा देगा इसलिए वह कैमरा लेकर बस स्टैंड पर आ जाए।
Haryana news: जाट सायरवास के सरपंच आजाद सिंह को डीसी रेवाडी ने किया निष्कासित
हर्ष कैमरा लेकर बस स्टैंड के पास पहुंच गया और उसे वहां पर नमन सहित अन्य दो युवक मिले। दोनों युवकों ने उससे कैमरा देखने के ले लिया। इसी बीच एक आरोपित हर्ष की स्कूटी और कैमरा लेकर फरार हो गया। कूछ देर बाद उसके साथ आया युवक भी वहां से खिसक गया। पुलिस एक आरोपी को पहले ही काबू कर चुकी है।