गांव पहुचने पर खिलाडी का ग्रामीणों ने किया स्वागत

धारूहेडा: अखिल भारतीय बाडीबिल्डिंग एंड फिटनेस फैडरेशन की और से मेन्स बाडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अरुण कुमार सीकरीवाल ने दिल्ली में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर गाँव में ग्राम पंचायत की और से निवर्तमान सरपंच मजू तोंगड व भरत तोंगड सरपंच प्रतिनिधि गुजर घटाल ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए खेल का महत्व बताया तथा इक्यावन सौ रुपये से सम्मानित किया। नवयुवक मंडल ने भी फूल माला से स्वागत किया। राजेंद्र सिंह ने भी इस अवसर पर खेल का महत्व समझाते हुए बताया की खेलों से युवको में एकता की भावना बढती है। साथ ही नवयुवकों को नशा करने की आदत से दूर रहने की अपील की । खिलाडी के गांव पहुंचने पर इस अवसर पर आकेडा, कापडीवास, पलासोली, सीधरावली के ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके पर संदीप कुमार एंव एकता क्लब के सदस्यों के साथ कृष्ण कुमार पलासोली ने दूसरे खिलाडियों को इस तरह की प्रतियोगिा में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।