खेल कूद प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा,जानिए कौन बना विजेता

रेवाड़ी: मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से चल रही जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के नन्हें-मुन्नों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के मुखिया, प्रतिनिधि और खेल शिक्षक उपस्थित थे। कोनसीवास रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में स्केटिग, योग और ताइक्वांडो के मुकाबले हुए।

स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने बच्चों को अनुशासन में रहकर जीत हासिल करने का आह्वान किया। प्राचार्य अनिल मखीजा ने सभी विद्यार्थियों और स्कूल प्रतिनिधियों का स्वागत किया। शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार, रवि, सतीश, वीरपाल योगी, सतीश, कुलदीप शाह ने प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रभार संभाले। 14 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों की इनलाइन स्केटिग में यूरो इंटरनेशनल स्कूल के जय यादव प्रथम रहे इसी स्कूल के हर्ष फौजदार द्वितीय रहे। कैंब्रिज स्कूल के नितेश यादव तृतीय रहे जबकि ब्लिस स्कूल के मेहुल डाटा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। क्वाड्स स्केटिग में यूरो स्कूल के ईशान यादव और हर्ष वर्मा प्रथम और द्वितीय रहे जबकि आरपीएस धारूहेड़ा के तन्मय मुंजाल तृतीय रही। इसी प्रकार 14 वर्ष आयु लड़कियों की इनलाइन स्केटिंग में स्काई व‌र्ल्ड स्कूल की साक्षी प्रथम, यूरो इंटरनेशनल स्कूल के दिव्यांश यादव द्वितीय, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की भूमी डबास तृतीय रही। क्वाड्स स्केटिंग में राज इंटरनेशनल स्कूल की अन्या वर्मा, ब्लिस स्कूल की तुलिका, सूरज स्कूल की श्रृष्टिका प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही।