धारूहेडा: सुनील चौहान। नपा चेयरमैन उपचुनाव के तैयारियों को लेकर को खरखडा आइटीआई में रिटर्निग् अधिकारी रोहित कुमार ने पोलिंग अधिकारियों व प्रत्याशियों के एजेंटो के सामाने ईवीएम की मोक ड्रिल करवाई गई। बाद में हुए मशीनों को सील करते हुए स्ट्रोंग में रखवाया गया। नपा सचिव अनिल कुमार ने कहा जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है वे सभी समय पर निर्धारित स्थान पर पहुचे , उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी एक जिम्मेदारी का कार्य है और सभी कर्मचारी चुनाव के दौरान अपने कार्यो को निष्पक्षता से करें। सभी कर्मचारियों को ईवीएम मशीन के प्रशिक्षण से लेकर चुनाव पकिया की सभी तैयारियों के बारे में पूरी तरह से अवगत करवाया गया। इस दौरान ईवीएम मशीन को सैट करने की विभिन्न प्रकियाओं और एक दिन पहले मतदान केंद पर पहुंचकर सारी तैयारी करना आदि शामिल रही। इस मौके पर कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा पूरी चुनाव पकिया मॉक ड्रिल के द्वारा कर के दिखाई गई। मशीनें सील कर स्ट्रोंग रूप में रखी: चेयरमैन के सभी उम्मीदवारों के एजेंटों के सामने वार्ड वाईज मशीनों की मोक ड्रिल करवाई गई तथा उनके सामने की मशीनों को सील करते हुए स्ट्रोंग रूम रखा गया। उन्होंने बताया कि 17 वाडों के लिए 31 मतदान केंद्र बनाए गए है। बुधवार को सभी मशीनों को मोक ड्रिल करवाई गई। चूंकि 12 सिंतबर को चुनाव होने है। ऐेसे में 11 सितंबर शनिवार को बूथ वाईज अधिकारियों को मशीने दी जाएंगी। इस मौके पर सहायक रिटर्निग अधिकरी प्रदीप देशवाल, एमई सजंय, जेई दीपक, सतेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
धारूहेडा: कस्बे में चुनाव को लेकर मोकड्रिल करते हुए