Political news: 18 जगह होगा जन आशीर्वाद यात्रा का रेवाडी में स्वागत, राव खेमे का जिक्र तक नहीं

रेवाडी: केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए 39 मंत्रियों की जनआशीर्वाद यात्रा का आगाज सोमवार से हो गया। गुड़गांव के जमालपुर के रहने वाले केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से अपनी यात्रा की शुरूआत कर मंगलवार सुबह रेवाड़ी में प्रवेश करेंगे। भूपेंद्र यादव के सम्मान में निकल रही यात्रा का पूरा रूट मैप फाइनल हो चुका है, मगर तय नहीं है कि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक इस यात्रा में भागीदार होंगे या नहीं। दरअसल पूरा कार्यक्रम ही भूपेंद्र यादव के सम्मान से प्रचारित हुआ है, जिसमें राव इंद्रजीत सिंह का जिक्र तक नहीं है।

राव खेमा तो विरोध में खुलकर नहीं आया, मगर दबी जुबान से कहा जा रहा है कि स्थानीय सांसद एवं केंद्र में मंत्री होने के बावजूद राव को बराबर का सम्मान नहीं देना घर में सेंध जैसा है। समर्थकों में अंदरखाते नाराजगी है। यही वजह है कि जिले में 18 स्थानों पर होने वाले स्वागत कार्यक्रमों में एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां कट्टर राव समर्थकों को जिम्मेदारी सौंपी हो। बावल विधायक एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल और कोसली विधायक लक्ष्मण यादव तक के आने का प्रोग्राम सोमवार देर रात तक भी फाइनल नहीं हो पाया। जब एंटी राव ग्रुप इस यात्रा पर पूरी सक्रियता से पकड़ बनाए हुए है। तमाम पहलुओं पर गौर करें तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम होने के बावजूद भी यह अंदरूनी तौर पर भाजपा वर्सेस भाजपा बनता नजर आ रहा है।