रेवाडी: सुनील चौहान। जनता पार्टी जिला। कार्यालय में प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना की एक बैठक जिला कार्यालय में जिला संयोजक विजय प्रधान की अध्यक्षता में हुई। जिसमे आने वाली 18अगस्त और 19अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन वितरण के लिए योजना तैयार की तथा पदाधिकारियों की जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव से वार्ता कर घोषणा की । जिसमे रेवाड़ी विधान सभा संयोजक महेश स्वामी, बावल विधान सभा संयोजक धर्मवीर राठी तथा कोसली विधान सभा संयोजक राममेहर यादव को तथा जिला आईटी के लिए गोल्डी चौहान के नामों की घोषणा की। जिला अध्यक्ष ने सभी संयोजक को बधाई दी तथा उन्हें अपना काम पार्टी हित की सोच कर तथा मेहनत एवम ईमानदारी से करने की कहा। जिला संयोजक विजय प्रधान ने जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और कहा की जो जिमेदारी आपने सौंपी है उसे आप के दिशानिर्देश के अनुसार ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी करे। इस मौके पर जिल महामंत्री यशवंत भारद्वाज, मनबीर लांबा, जिला आईटी प्रमुख नवीन कुमार, गौरव शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह सांवरिया, एससी मोर्चा प्रभारी कमल निंबल, दीपक ठाकुर उपस्थित रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















