रेवाडी: सुनील चौहान। थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस ने डम्फर चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त 2 आरोपियो को अदालत से प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाडी जिला के गांव जैनाबाद निवासी रोहित व मामडिया आसमपुर निवासी विकास उर्फ विक्की के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता नवीन निवासी माडल टाऊन रेवाडी ने अपनी पुलिस मे दि हुई शिकायत मे बतलाया की गत 15 जुलाई की सुबह मेरे घर के सामने से मेरा डम्फर(ट्रक) न.एच.आर. 47डी-3696 चोरी हो गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे सोमवार को कार्यवाही करते हुए अदालत से 2 आरोपियो रोहित पुत्र प्रमहंस निवासी जैनाबाद व विकास उर्फ विक्की पुत्र धर्मचन्द निवासी मामडिया आसमपुर को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।