Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी के करोड़ों चाहने वाले है। सपना चौधरी ने सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश को अपने ठुमकों से घायल कर दिया है। सपना जब भी स्टेज पर डांस करती है तो लाखों लोगों की भीड़ लगना शुरु हो जाती है। Sapna Choudhary Dance
दरअसल ,सपना चौधरी का एक डांस लाइव परफॉर्म वीडियो (Sapna Live Performance) इन दिनों यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में डांसर फिटिंग सलवार सूट में शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है। जिस गाने पर वह डांस कर रही है वो ‘मेरा के नापेगा भरतार, देखन ने शीशा लाई’ है, जो एक पॉपुलर सॉन्ग है।
सपना के इस लाइव स्टेज परफॉर्म को देखने के लिए कई लोग इनके आसपास घेरे हुए खड़े है। और सपना के डांस की वीडियो बना रहे है। इस वीडियो में सपना का शरमाना और डांस स्टेप करना इनके फैंस के दिलों में आग लगा रहा है।
आप इस वीडियो को यूट्यूब पर ‘Trimurti Casettes’ ने इस वीडियो को 2019 में रिलीज किया था। खबर लिखे जाने तक इस डांस वीडियो को 54 मिलियन यानी 5 करोड़ 46 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये वीडियो देखकर लगता हैं किसी इवेंट का है। हालांकि सपना चौधरी जिस भी प्रोग्राम, इवेंट या कोई गाने का एल्बम करती हैं तो इसके लिए वह अच्छा खासा चार्ज लेती हैं।

















