Anmol Bishnoi: अमेरिका से प्रत्यर्पित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही विमान दिल्ली पहुंचा, एनआईए की टीम पहले से तैनात थी और प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार करने के तुरंत बाद एजेंसी उसे दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंची, जहां सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए आरोपी को पेश किया गया।Anmol Bishnoi
कोर्ट ने मामले की गंभीरता और जांच की आवश्यकता को देखते हुए अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान एनआईए उससे संगठित अपराध, विदेश से संचालित नेटवर्क, फंडिंग और गिरोह से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर पूछताछ करेगी।Anmol Bishnoi
रिमांड मंजूर होने के बाद सुरक्षा घेरे में आरोपी को एनआईए मुख्यालय ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अनमोल बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और लंबे समय से विदेश में बैठकर भारत में अपराधों को संचालित करने के आरोपों का सामना कर रहा था।

















