Bhiwadi Crime: भिवाड़ी पुलिस जिला के तिजारा थाना और सीडीटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली सोने की ईंट बेचकर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड अरसद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने महाराष्ट्र के ठाणे निवासी 54 वर्षीय मुरलीधरन से 16 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14.50 लाख रुपये भी बरामद किए हैं, जिन्हें उसने ठगी के बाद छिपा दिया था।
इस दिन भेजा सेंपल: बता दे कि तिजारा थानाधिकारी जयप्रकाश के अनुसार, परिवादी मुरलीधरन ने 1 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क कर जेसीबी खुदाई के दौरान सोने की ईंट मिलने का झांसा दिया था। आरोपी ने वीडियो कॉल पर दिखाई गई ईंट को असली बताकर विश्वास जीतने की कोशिश की और 18 अक्टूबर को उसका एक सैंपल भी भेजा। Bhiwadi Crime
16 लाख लेकर फरार: पुलिस ने बताया की इसके बाद 28 अक्टूबर को आरोपी अपनी पत्नी के साथ तिजारा स्टैंड आया और परिवादी को मोटरसाइकिल पर महाराजपुरा स्टैंड ले जाकर 20 लाख रुपये में सौदा तय किया। सौदा तय होने के बाद आरोपी ने नकली सोने की ईंट देकर 16 लाख रुपये ठग लिए और फरार हो गया। उसके बाद से पुलिस लगी हुई थी। Bhiwadi Crime
शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सब-इंस्पेक्टर महेंद्र को जांच सौंपी। DSP Bhiwadi शिवराज सिंह के सुपरविजन में बनाई गई विशेष टीम ने साइबर सेल, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी अरसद पुत्र घुघन उर्फ बावला मेव, निवासी बाघोड़ा (थाना किशनगढ़ बास) को पकड़ लिया। पुलिस फिलहाल आरोपी के अन्य साथी और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है, ताकि ठगी के पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

















