Bhiwadi Crime: भिवाड़ी पुलिस ने लादिया गांव के पास मुर्गों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे 17 लोगों को काबू करके उनके पास से 9 मुर्गे और 1 लाख 40 हजार 790 रुपये बरामद किए गए।
डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद 28 सितंबर को लादिया गांव की पहाड़ी के पास छापा मारा। टीम ने जब वहा पहुंची तो पाया कि काफी लोग घेरा बनाकर बैठे थे और मुर्गों को लड़ाकर रुपये का दांव लगा रहे थे।Bhiwadi Crime
ये किए काबू: पुलिस ने असलम, जुबेर, इकराम, अहमद, लियाकत, इलियास, सुब्बन, जुन्नी, गौरव, सूरज, सचदेव, शशिकांत, जमील, इन्नस, कासम, निक्कू और जीते को गिरफ्तार किया गया। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि जुआ का मास्टरमाइंड तौफीक फरार हो गया।Bhiwadi Crime

















