मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

NH 48 पर जाम से बढ़ी परेशानी, ओवरब्रिज व लूप बनाने की मांग: चेयरमैन कंवर सिंह

On: September 24, 2025 4:58 PM
Follow Us:
नेशनल हाईवे पर जाम से बढ़ी परेशानी, ओवरब्रिज व लूप बनाने की मांग: चेयरमैन कंवर सिंह

धारूहेड़ा: नगरपालिका के चेयरमैन कंवर सिंह ने एनएचएआई (NHAI 48) को पत्र लिखकर धारूहेडा में नेशनल हाईवे 48 पर स्कूल के सामने बड़ा फ्लाइ ओवर व पुलिस स्टेशन के पास लूप बनाने की मांग की है।NH 48

धारूहेडा में प्रवेश के आवागमन व प्रस्थान के लिए एक ही फ्लाइओवर है । सोहना, पलवल फरीदाबाद भिवाड़ी अलवर जाने के लिए सारा ट्राफिक यही से निकलता है जिसके कारण हमेशा जाम लगा रहता है । इस जाम से निजात दिलाने के लिए बड़ा फ्लाइ ओवर तथा पुलिस स्टेशन के पास सड़क लूप जरूरी है।NH 48

यह भी पढ़ें  भाजपा किसान मोर्चा रेवाडी की नई कार्यकारिणी गठित, जानिए किसको क्या मिला पद

कंवर सिंह ने कहा स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को भी इसी में से जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो फ्लाइ ओवर व सर्विस रोड पर पानी भरा होता है। इस के कारण स्कूल के छात्र भी परेशानी झेलते है। जाम से आमजन परेशान बना हुआ है। पुलिस की टीम भी जाम की समस्या से परेशान बन चुकी है।

इतना ही नही सर्विस लाइन पर जगह-जगह गड्ढे बन गए। जिसमें जाम के दौरान सर्विस सड़क से निकलने वाले वाहन फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana Politics: जहां नहीं मिल रही सही इलाज, अस्पतालों में कमी और टूटी-फूटी इमारतें, AAP करेगी जनता की मदद!

जाम हुआ आम : जब हाईवे पर वाहनों का 7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम लगता है, तो आसपास के उद्यमी ओर व्यापारी अपने वाहनों को गांव के रास्ते निकालकर घर पहुंचते हैं। नेशनल हाईवे पर जाम में वाहन स्टार्ट खड़े रहते हैं।

वाहनों के धुंए के कारण आसपास का वातावरण खराब होने के साथ वायुमंडल दूषित हो जाता है। कँवर सिंह ने कहा इसके लिए पहले भी मांग पत्र दे चुका हूं लेकिन इसको लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें  Haryana: महेद्रगढ से लापता युवक का शव कोसली नहर में मिला

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now