मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

MLA Rewari ने मसानी बैराज का लिया जायजा, कहा झील के नाम बना दी गंदे पानी का जोहड

On: August 3, 2024 4:54 PM
Follow Us:

एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग परेशान, सीएम शिकायत फिर भी सुनवार्ई नहीं
MLA Rewari : रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने शनिवार को मसानी (Masani news)  बराज स्थित कृत्रिम झील का का जायजा लिया तथा पीडित लोगों से मुलाकात भी की। कृत्रिम झील रमणीक स्थल बनाने का सपने दिखाते हुए लोगों के जीवन के साथ खीलवाड की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बैराज में डाले जा रहे दूषित पानी को रोकने के लिए  NGT तक फटकर के बावजूद प्रशासन के कान पर जूं तक नही रेंगी है। सरेआम काला पानी छोडा जा रहा है। विधायक चिरंजीव राव ने कहा भाजपा सरकार कि कथनी और करनी में बहूत अंतर है।

विधायक ने मसानी बैराज का लिया जायजा, कहा झील के नाम बना दी गंदे पानी का जोहड
विधायक ने मसानी बैराज का लिया जायजा, कहा झील के नाम बना दी गंदे पानी का जोहड

हमारी कांग्रेस सरकार ने जवाहरलाल नेहरू नहर से बराज को जोडा था ताकि यहां नहर का पानी आए, लोगों को फायदा हो सके और जलस्तर भी ठीक हो सके। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने इसमें फैक्टिरियों का केमिकल युक्त व एसटीपी द्वारा बिना शोषित किए ही दूषित पानी डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Govt Employee: इस राज्य में सरकारी कर्मचारियों को सख्त आदेश, छुट्टी के दिन भी ऑन होना चाहिए मोबाईल

गांवों के लोग परेशान: दूषित पानी के चलते खलियावास, खरकडा, तीतरपुर, मसानी, डूंगरवास, निखरी, भटसाना, निगाणियावास, रसगण, जडथल इत्यादि गांवों के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों को एलर्जी हो रही है, इसके चलते लोगों को कैंसर हो रहा है।

MASANI BERAJ
CM Haryana  तक शिकायत फिर भी सुनवााई नहीं: आज हालात यह है कि मसानी बराज को गंदे पानी की झील बनाकर रख दिया है। कुछ दिन पहले मेरे पिता जी पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात करके मसानी बैराज को लेकर कोई कदम उठाने की अपील की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहींं की जा रही है।

यह भी पढ़ें  भागवत कथा: गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

सैंपल हो चुके है फैल: एन जी टी के आदेश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी के सैंपल लिए थे जोकि पूरे तरीके से फैल हुए और एसटीपी पर जुर्माना भी लगाया गया लेकिन जुर्माना लगाने का फायदा क्या हुआ जब आज भी वही बिना ट्रीट किए पानी ही मसानी बराज में डाला जा रहा है। इस दूषित पानी को ड्रेन नंबर 8 में जोडना चाहिए यहि इसका स्थाई समाधान है।

NGT  भी कर रहा सुनवाई

सहाबी बैराज में छोड़े जा रहे प्रदूषित पानी की समस्या को देखते हुए  एनजीटी कोर्ट में याचिका दायर की। जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी के सैंपल लिए थे। जो पूरी तरफ फैल पाए जाने पर इन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर जुर्माना लगाया गया था।

यह भी पढ़ें  Breaking News: किसानो को एक ओर झटका, दो दिन Rewari मं​डी में नहीं होगी खरीद, जानिए क्योंं

MASANI BERAJ PANI

जिसका भुगतान नहीं होने पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग हरियाणा के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा रेवाड़ी डीसी को 5 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से 3 करोड़ जुर्माना वसूलने को लेकर पत्र भेज स्थिति से अवगत कराया गया है।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर उनके साथ राजकुमार सरपंच खलियावास, धीरज ब्लाॅक समिति मेंबर, नरेश पूर्व सरंपच खरकडा, ब्लाॅक समिति मेंबर सुखीराम, सुनिल सरपंच निखरी, डा रतिराम यादव, दयाचंद मसानी, सुनिल पूर्व सरपंच ढाकिया, सत्यनारायण पूर्व चेयरमैन, दलीप सिंह पूर्व डीएसपी, जितेंद्र फदनी पूर्व सरपंच, रामनारायण पूर्व सरपंच खलियावास, पूर्व ब्लाॅक समिति मेंबर रमेश तीतरपुर, एडवोकेट अनिल डुंगरवास, इंद्रजीत प्रधान डुंगरवास, सत्यवान यादव, कपिल निखरी, सुनिल निखरी, रोहित खरकडा, यशपाल तीतरपुर, ईश्वर यादव खलियावास, गजराज पूर्व सरपंच निगाणियावास इत्यादि मौजूद रहे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now