Rewari News : रेवाड़ी स्वामी समाज की बैठक प्रदेश अध्यक्ष शिव पंवार की अगुवाई में आयोजित की गई.
बैठक में सर्व सममति से सतीश महंत को प्रधान, सतीश को वरिष्ठ उप प्रधान, मामन मास्टर को उप प्रधान, सुनील स्वामी को मिडिया प्रभारो, मनीष स्वामी को सचिव, रवि को कोर्डिनेटर, दलीप को खजांची, ख़ुशीराम को महा सचिव बनाया गया.
Your message has been sent
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाई तथा हर माह बैठक आयोजित कर समाज को कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित करने की अपील की.
रेवाड़ी: नव नियुक्त पदाधिकारी को सम्मानित करते हुए

















