मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

UP Fourlane Road: यूपी के इस शहर की सड़क होगी फोरलेन, 400 करोड़ होगा खर्च

On: June 21, 2025 8:54 PM
Follow Us:
UP Fourlane Road: The road of this city of UP will be fourlane, 400 crores will be spent

UP Fourlane Road: वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से शहर होते हुए बलिया जाने वाली सड़क पर जाम से निजात दिलाने की तैयारी है। महराजगंज बाजार होते हुए लंका-विशेश्वरगंज-रौजा व जंगीपुर तक चार लेन की सड़क बनेगी, जो 17 मीटर चौड़ी होगी। इस पर 400 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों तरफ की सरकारी जमीन को खाली कराएगा। कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। 30 जून तक कार्ययोजना शासन को भेजनी है।

वाराणसी-बलिया के लिए शहर के अलावा कोई दूसरा बाईपास नहीं है। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से महाराज सड़क शहर के अंदर से होते हुए बलिया-बिहार को जाती है। महाराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा व जमानियां मोड के अलावा जंगीपुर में भी जाम की स्थिति रहती है। वैसे पहले यह सड़क एनएचएआइ की थी, जो अब पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दी गई है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: महेंद्रगढ़ पुलिस ने रात में 7 साल की बच्ची हिट-एंड-रन केस में आरोपी ट्रक ड्राइवर पकड़ा

हाईवे होने के बावजूद इसकी चौड़ाई कम है, जिससे जाम का आलम रहता है। नोएंट्री खुलने पर भारी व लंबे वाहनों की तुलना में सड़क की चौड़ाई कम होने से अक्सर जाम लगता रहता है।

पीडब्ल्यूडी ने सड़क को चौड़ा करने का खाका तैयार किया है। इसके लिए सड़क किनारे की सरकारी जमीन की नापी कराई गई है। कार्ययोजना में सड़क की चौड़ाई करीब 17 मीटर करने की है। इसके लिए सरकारी जमीन पर किए गए स्थायी अतिक्रमण को हटाया जा सकता है। ऐसे में मध्य से दोनों तरफ 110-110 फीट सरकारी जमीन है।

यह भी पढ़ें  Election: तिजारा में पाटियों ने झोकी ताकत, दो दिन में दो बड़ी सभाएं: जानिए कौन कौन पहुंच रहे है धुरंधर

विभाग का मानना है कि अपनी जमीन खाली कराने से यह सड़क चौड़ी हो जाएगी और मुआवजा भी नहीं देना होगा। बिजली के खंभे हटेंगे, केबिल होगा भूमिगत हाईवे की सड़क को चौड़ीकरण के लिए किनारे लगे बिजली के खंभे हटाए जाएंगे।

बिजली के खंभे हटाकर लाइन को भूमिगत किया जाएगा, ताकि ये खंभे चौड़ीकरण में बाधक न बने। बिजली विभाग भी खंभों को हटाने की कार्ययोजना बनाएगा। इस पर आने वाले खर्च का पीडब्ल्यूडी भुगतान करेगा। शहर में हाईवे की सड़क की चौड़ाई कम होने से आए दिन जाम की समस्या रहती है। इसको देखते हुए इसे 17 मीटर चौड़ा करने का प्लान है।

यह भी पढ़ें  Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का जेवलिन हो रहा आन लाईन नीलाम: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 7 अक्टूबर तक लगा सकते हैं बोली, गंगा को निर्मल बनाने में खर्च होगी मिलने वाले राशि

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now