BREAKING NEWSCRIMEHARYANA

Haryana crime: एटीएम मे पत्ती लगाकर पैसे निकालने वाला गिरोह पकडा

Haryana crime:  धारूहेड़ा सेक्टर छह पुलिस ने बस स्टैंड पर एटीएम मशीन में पत्ती लगाकर लोगों के पैसे रोककर ठगी करने व मशीन से छेडखानी करने वाले दो युवकों को काबू किया है। आरोपितों की पहचान पलवल के गाव पचानका के रहने वाले जुल्फीकार व गुरूग्राम के रायपुर के रहने वाले मजीद के रूप में हुई है।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में आजादनगर के रहने वाले प्रेमचंद ने बताया कि उसने बस स्टेंड पर हिताची कंपनी का एटीएम लगाया हुआ है। कई दिनों से लोगो की शिकायत मिली रही थी एटीएम से पैसे कट जाते है लेकिन पैसा नही मिलता है। Rewari

BREAKING NEWS
Haryana News: शमशान घाट में हुआ ऐसा काम, शव छोडकर भागे लोग

Haryana crime : शक को लेकर उसने कैमरे खंगाले तो दो युवक एटीएम में छेडकानी करते मिले। उसने उनको पहचाते हुए बूथ में ही दबोच लिया। दोनो ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसने शोर मचाय तो ओर लोग आ गए तथा दोनो का काबू​ कर लिया है। आरोपियों का पुलिस के हवाले कर दिया।Rewari

 

SUICIDE
Suicide in Rewari: धारूहेड़ा में युवक ने लगाई फांसी

दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। दोनों को रिमांड पर​ लिया जाएगा। ये कई दिनों से एटीएम में छेडखानी कर रहे थे।​ रिमांड में काफी खुलासा होने की उम्मीद है।
मनोज एएसआई, जांच अधिकारी सेक्टर छह

 

जैन समाज धारूहेड़ा के प्रधान बने मोहित जैन
Rewari News: जैन समाज धारूहेड़ा के प्रधान बने मोहित जैन

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button