Rewari News: हरियाणा राज्य परिवहन प्राधिकरण को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रदेश की ईमानदार सरकार द्वारा बड़े स्तर पर तबादले किए गए तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को इस महकमे में सुधार के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। मगर इसके बावजूद इसके विभाग में स्थिति आज भी वही ढाक के तीन पात बनी हुई है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर धडल्ले से बिना परमिट की बसे व ओवरलोड डंपर दौड रहे है।
मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा है कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर करीब 200 बसें अवैध रूप से संचालन कर रही है, जोकि आरटीए रेवाड़ी और गुरुग्राम के क्षेत्र से होकर गुजरती है। इन बसों के पास सवारी उठाने का कोई परमिट तक नहीं है।
राजस्थान नंबर कि इन बसों पर लोकल ग्रामीण परमिट व शहरी क्षेत्र के परमिट उठाकर जयपुर से दिल्ली के बीच प्रतिदिन आना-जाना बदस्तूर जारी है और ये बसें न तो हरियाणा का टैक्स भर्ती हैं, बल्कि हरियाणा राज्य परिवहन को प्रतिदिन करीब 15 से 20 लाख रुपए का चूना भी लगा रही है। आरटीए रेवाड़ी व गुरुग्राम के अधिकारी और कर्मचारियों की जेबों में जा रहा है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक इस मार्ग पर हर 5 मिनट में एक अवैध बस संचालन कर रही है, जो कि सरकारी बसों के आगे और पीछे अवैध रूप से लगी रहती हैं।
धडल्ले से दौड रहे अवैध डंपर: हाईवे पर सुबह सुबह बडी संख्या में डंपर नारनौल से गुरुग्राम जाते है। ओ आरे से ओवरलोड तथ दूसरी ओर तेजी दुपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी बने हुए है