HARYANANCR NEWSPOLITICAL

हरियाणा CM Nayab Saini ने स्टेज पर गिनाई Congress की उपलब्ध्यिा, DPRO सस्पेंड

मुख्यमंत्री ने वो काम गिनवाए जो हुड्‌डा सरकार में हुए थे
CM Nayab Saini: किसी ने ठीक ही कहा है कि अधूरी जानकारी हमेशा घातक होती है। DPRO ने सीएम को वो उपलब्धिया लिख कर दे दी तो कांग्रस के कार्यकाल में हुई थी। जैसे भाजपा के सीएम नायब सैनी ने उपलब्ध्यिा गिनानी शुरू की तो लोग सुन कर दंग रह गए।

साफ जाहिर है कि डीपीआरओ ही अन्य स्टाफ के साथ सीएम को भी अपने सरकर के कार्य का पता ही नहीं है।

अधूरा ज्ञान बना आफत्

CM Nayab saini  ने फुटबाल अकादमी के बारे में बताया। यह अकादमी गांव दरियापुर में बनी थी। यह अकादमी अशोक तंवर ने सांसद रहते बनवाई थी। इसके अलावा फतेहाबाद में थाना की जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा के समय बनी थी।

FIR 1
Haryana Crime: सम्मोहित कर लाखों के जेवरात लेकर फरार

CM HARYANA NAYAB SAINI

इसी तरह फतेहाबाद में नई अनाज मंडी और टोहाना में आईटीआई भी कांग्रेस के समय बनी, मगर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों में गिनवा दिया।

फतेहाबाद के DPRO को किया Sespend

DOUBLE MURDER
​Double Murder: जिसको को रहने को दिया सहारा, उसी ने कर दिया दंपति का मर्डर

मामले में फतेहाबाद के DPRO को suspend या गया है, मगर मुख्यमंत्री के भाषण में गलती जाने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा सचिवालय के आठवें फ्लोर पर भाषण लिखने के लिए अलग से सीएम सेल बना होता है।

इसके अलावा फेक्ट रिसर्च एंड रेफरेंस Section  अलग से होता है। इन दोनों विभागों को बड़े अधिकारी संभालते हैं। इनके अधीन कई कर्मचारी हैं।

बताया जा रहा है कि फतेहाबाद DPRO को इसलिए Suspend  किया गया क्योंकि भाषण में लिखी जानकारी फतेहाबाद के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से दी गई थी। मगर इस जानकारी को किसी ने चेक नहीं किया। जिसका खामियाजा आज भुगतना पड रहा है।

Train
Railways News: हिसार-काचीगुड़ा, जयुपर -भिवानी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढें टाईम टेबल

स्वयं को करें सस्पेंड: दीपेंद्र हुड्‌डा
दीपेंद्र हुड्‌डा ने इसको लेकर लिखा- BJP के 10 वर्षो का “हिसाब” देते हुए सीएम साहब द्वारा हुड्डा सरकार के काम गिनवाना और फिर भाषण देने वाले अफसर कसाना को सस्पेंड करना अन्याय है।

ऐसी सरकार स्वयं को सस्पेंड करें जिसे ये तक न पता हो कि ये काम हुड्डा सरकार ने करवाए है और न ही गिनवाने लायक स्वयं कोई काम किया हो। सबसे बडी बात है जिस सीएम को अपने काम के बारे में जानकारी नहीं वह क्या विकास करेगा।CM Nayab Saini

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button