BREAKING NEWSDHARUHERADHRAM-KARMHARYANA
Rewari News: जैन समाज धारूहेड़ा के प्रधान बने मोहित जैन

Rewari News: जैन समाज धारूहेड़ा के प्रधान पद के लिए नामांकन प्रक्रिया 1 मार्च से 10 मार्च 2025 तक चली। इस दौरान केवल मोहित जैन ने ही अपना नामांकन दाखिल किया। अन्य कोई उम्मीदवार न होने के कारण उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित किया गया।
इस मौक पर कुमार जैन, सुभाष जैन, लालचंद जैन, रवि जैन, महेन्द्र जैन, सुमत जैन तथा अपने सहयोगी संदीप जैन, विपिन जैन, विकास जैन, मुकेश जैन, निर्मल जैन, नीरज जैन और सभी सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद किया।
नव नियुक्त प्रधान ने समाज में एकता, शिक्षा और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। समाज के लोगों ने भी उनके नेतृत्व में विकास और समर्पण की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा जल्द ही बैठक आयोजन नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी।