हरियाणा के इस शहर में 225 एकड़ में बनेगा Medical Device Park
हरियाणा के करनाल मे बनाए जा रहे पार्क से एक ओर यहा की जमीन में दामों उछाल आएगा वहीं हरियाणा के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।

Medical Device Park: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा हरियाणा को मेडिकल हब बनाया जाएगा। इसी के चलते
करनाल में 225 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने की योजना है। ये मेडिकल डिवाइस पार्क स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार लाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।
बता दे करनाल में बनने वाले पार्क में मेडिकल उपकरणों के निर्माण, अनुसंधान और विकास के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएँगी।जिससे रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही, यह देश में मेडिकल डिवाइस उद्योग को बढ़ावा देने में सहायक होगा।
पानीपत ने 25 किलोमीटर होगा दूर: बता दे कि यह पार्क पानीपत में प्रस्तावित बल्क ड्रग्स पार्क से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर तैयार होगा। इस पार्क के स्थापित होने से देश में थोक दवाओं के विनिर्माण लागत और थोक दवाओं के लिए अन्य देशों पर निर्भरता कम होगी।
रोजगार के खुलेग द्वार: बता दे हरियाणा के करनाल मे बनाए जा रहे पार्क से एक ओर यहा की जमीन में दामों उछाल आएगा वहीं हरियाणा के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। इस पार्क को बनाने की तैयारी हो चुकी है। जल्द ही इस योजना को सिरे चढा दिया जाएगा।