Haryana CM Nayab Singh Saini का होली तोहफा: इन 14 जिलों में बनेगे लाजिस्टिक हब, यहां पढे लिस्ट
हरियााणा के सीएम सैनी ने 17 मार्च को वित्त मंत्री के रूप में राज्य का बजट पेश करेंगे। इससे पहले सीएम पहले ही जनता को बड़ी सौगातें दे दी हैं।हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने होली के अवसर पर हरियाणा के लोगों को विधानसभा में कई बड़ी घोषणाएं की हैं।

Haryana CM Nayab Singh Saini: Haryana CM Nayab Singh Saini ने घोषणा की है कि NCR में पड़ने वाले हरियाणा के 14 जिलों को लाजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार अपना मास्टर प्लान तैयार कर रही है। जल्द ही इसे सिरे चढाने का काम किया जाएगा।
Haryana CM Nayab Singh Saini ने भी कहा हरियाणा के विभिन्न शहरों में 41 नये सेक्टर विकसित किए जाने है। इसके लिए ई-भूमि पोर्टल और लैंड पूलिंग योजना के तहत जमीन खरीदने का काम चल रहा है।
14 संकल्पों को जल्द ही पूरा करने पर चल रहा है काम: सीएम हरियाणा नायब सैनी ने कहा कि पानीपत, हिसार और पंचकूला की तरह पूरे राज्य में हर जिले में चरणबद्ध तरीके से गो अभ्यारण्य खोले जाएंगे। नायब सैनी ने राज्य में नये सेक्टर विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि पंचकूला के कोटबिल्ला क्षेत्र में सेक्टर 14, 16 और 22 तथा पिंजौर कालका में सेक्टर 23 विकसित करने की प्रक्रिया पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चल रही है।
सीएम ने कहा कि अपने 100 दिन के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने 19 संकल्प पूरे कर लिए हैं और 14 संकल्पों को जल्दी ही पूरा करने पर काम चल रहा है।
17 मार्च को होगा बजट पेश: बता दे कि हरियााणा के सीएम सैनी ने 17 मार्च को वित्त मंत्री के रूप में राज्य का बजट पेश करेंगे। इससे पहले सीएम पहले ही जनता को बड़ी सौगातें दे दी हैं।हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने होली के अवसर पर हरियाणा के लोगों को विधानसभा में कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
पेनासोनिक, कंधारी, बेवरेज और आर्टिग्रीन टेक कंपनियां भी प्रदेश में निवेश करने को तैयार हैं। आईएमटी रोहतक में फुटवियर पार्क का विस्तार होगा। खरखौदा में मारुति उद्योग के 18 हजार करोड़ के निवेश वाले प्लांट का उद्घाटन जल्दी किया जाएगा। यहां कारों का उत्पादन चालू हो चुका है। रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन पार्क स्थापित कर चरणबद्ध विस्तार करेंगे।Haryana CM Nayab Singh Saini