मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

राम रहीम को गेस्ट से मिलवाने वाला हरियाणा पुलिस का डीएसपी सस्पेंड: हेल्थ बिगड़ने पर सुरक्षा में तैनात था शमशेर सिंह

On: August 23, 2021 10:02 AM
Follow Us:

हरियाणा: सुनील चौहान। साध्वियों के यौनशोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में रोहतक की जिला जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी बाबा राम रहीम की मदद करने के आरोप में हरियाणा पुलिस के डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि बीते दिनों सेहत बिगड़ने पर डेरा प्रमुख को दिल्ली स्थित AIIMS लेकर गए सुरक्षा अमले में तैनात हरियाणा पुलिस के एक DSP ने वापसी में बाबा को एक स्पेशल गेस्ट से मिलवाया था। अब इस राज से पर्दा उठने के बाद पुलिस अफसीर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

17 जुलाई को दिल्ली से आते वक्त की थी यह लापरवाही:
डेरा प्रमुख रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसने कई बार पैरोल लेने की कोशिश की, लेकिन हर बार कोई न कोई अड़चन पैदा होती रही। पिछली 17 जुलाई को कुछ ऐसे टेस्ट कराने के लिए गुरमीत राम रहीम भारी सिक्योरिटी में दिल्ली स्थित एम्स गया, जो सिर्फ वहीं हो सकते थे। महम के डीएसपी शमशेर सिंह के हवाले डेरा प्रमुख की सिक्योरिटी थी। डीएसपी रैंक के ही एक अधिकारी ने अपने दो उच्चाधिकारियों को एक पत्र लिखकर डेरा प्रमुख पर बरती गई कृपा की जानकारी दी गई। डीएसपी ने अपने उच्चाधिकारियों को बताया कि डेरा प्रमुख को एम्स में कुछ लोगों व महिलाओं से मिलवाया गया। इसके अलावा जब वह टेस्ट कराकर लौट रहा था, तब रास्ते में बार-बार वाहन रोके गए और दो महिलाओं को वाहन में चढ़ाया भी गया।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now