Video Viral of Rewari Naib Tehsildar Kapil lamba: ‘मैं इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखूंगा: कपिल लांबा

9 साल की सर्विस में 10 से ज्यादा बार हो चुके है ट्रांसफर
हरियाणा: सुनील चौहान। कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने की पैरवी करने वाले रेवाड़ी में तैनात कार्यवाहक नायब तहसीलदार (इलेक्शन) कपिल लांबा एक बार फिर से सुर्खियों आ गए है। । उनका एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मुझे कई अधिकारी परेशान कर रहे है। इलेक्शन डिपार्टमेंट में कार्यवाहक नायब तहसीलदार कपिल लांबा ने खुद यह वीडियो जारी किया है। जिसमें लांबा ने कई सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही वह कह रहे हैं कि वह राष्ट्रपति के पास इच्छुमृत्यु की गुहार भी लगाएंगे।

गौरतलब है कि , पिछले माह 18 जुलाई को रेवाड़ी के नायब तहसीलदार (चुनाव कार्यालय ) कपिल लांबा उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ। उस समय उच्च अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में लांबा डॉटा एंट्री ऑपरेटर्स व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर सरकार से ही भिड़ते दिखाई दिए।

अब एक दिन पहले कपिल लांबा ने अपना एक और वीडियो जारी किया, जिसमें वह अपने कई सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कपिल लांबा ने वीडियो में कहा, ‘मैं जल्द ही इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखूंगा। मुझे कई सीनियर अधिकारी मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं। मैंने विभाग से कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा। मैंने सिर्फ कर्मचारियों की भलाई की ही बात उठाई है जिसके बाद मेरे ऊपर दबाव होने लगा है। मेरे विभाग ने मुझे मेंटली टॉर्चर किया हुआ है। मैं जल्द ही इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखूंगा। अगर इससे पहले मेरे साथ कोई दुर्घटना या मेरी मौत हो जाती है तो इसके जिम्मेदार राजकुमार, हरिकेश सैनी, सुरेंद्र शर्मा और धर्मपाल होंगे। अगर मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत मिल जाती है तो मैं ससाइड नोट में इन चारों के ही नाम लिखूंग। सुसाइड करने से पहले एक और वीडियो जारी करूंगा जिसमें 4-5 और अधिकारियों के नाम भी बताऊंगा।’

कपिल लाम्बा ने इस वीडियो में कहा है कि इन अधिकारियों ने उनकी जिंदगी का तमाशा बना दिया है। उनकी 9 साल की सर्विस में 10 से ज्यादा ट्रांसफर हो चुके हैं। उन्हें एक स्थान पर टिककर काम नहीं करने दिया गया।