ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा: गर्लफ्रेेंड संग पार्टी करने आए अक्षय ने ही दोस्त के साथ मिलकर टैक्सी चालक को मारा था, लूटी कार बेचने जाते मसय रोहतक में धरे गए
रोहतक: गांव खरकड़ा के पास माइनर में तीन दिन पहले मिले शव मामले में खुलासा हो गया है। पुलिस के लिए ये ब्लाइंड मर्डर तब सुलझा जब लूटी गई कार को बेचने के लिए दो युवक रोहतक के जलेबी चौक पर पहुंचे। इसके बाद ब्लाइंड मर्डर में मृतक की शिनाख्त से लेकर उसकी हत्या तक की सारी कड़ियां जुड़ गईं। माइनर में मिले शव की शिनाख्त हनी सिंह के तौर पर हुई है। पेशे से टैक्सी ड्राइवर हनी सिंह मूल रूप से गोहाना का रहने वाला था। इन दिनों हिसार कैंट के पास रह रहा था।
पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजस्थान के झुंझन जिले का अक्षय, पलवल के कैलाश नगर की कविता और राजस्थान के अलवर जिले का मयंक है। कविता अक्षय की गर्लफ्रेंड है। गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करने के लिए ही अक्षय और मयंक ने कार लूटने का प्लान बनाया था। कविता भी इस साजिश में उनके साथ शामिल थी। कविता ने ही हनी सिंह की टैक्सी फोन करके बुक की थी। महम थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों का 3 दिन का रिमांड दिया है।
दिल्ली एयर पोर्ट के लिए बुक की थी टैक्सी
पुलिस के अनुसार मयंक दो महीने से हिसार में रह रहा था। अक्षय गुड़गांव में टैक्सी चलाता है। कविता व अक्षय की दोस्ती है। 11 अगस्त की रात कविता ने ट्रैवल कंपनी से संपर्क कर हनी सिंह की टैक्सी हिसार से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बुक कराई थी।
खरकड़ा के पास बहाना बना रूकवाई थी कार
मंयक, अक्षय व कविता टैक्सी में सवार होकर दिल्ली के लिए चले थे। रास्ते में तीनों ने मिलकर कपड़े से टैक्सी चालक हनी सिंह की गला घोटकर हत्या कर दी। रास्ते में खरकड़ा के पास माइनर में उसका शव फेंक कार ले गए।
कार मालिक ने सोशल मीडिया पर फोटो देख की थी पहचान: पुलिस ने मृतक टैक्सी चालक के शव की फोटो रोहतक समेत आसपास के जिलों की पुलिस के पास शेयर की थी। कार मालिक ने इसे पहचान पुलिस से संपर्क किया। बाद में महम पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा।